नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

5000-/ रुपये की नगद राशी पुरस्कार की घोषणा की गई थी।

मोहम्मद इदरीश विरानी की रिपोर्ट

दामजीपूरा/नाबालिक पीड़िता ने दिनांक 04.09.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 137(2), 65(1),351 (2) बीएनएस पाक्सो एक्ट मे आरोपी विशाल पिता नान्हू सरयाम उम्र 20 साल निवासी भट्टाझिरी के विरुध्द अपराध कायम किया गया था जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतू 5000-/ रुपये की नगद राशी पुरस्कार की घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी लंबे समय से फरार होकर लातुर महाराष्ट्र, तमिलनाडू मे काम रहा था जिसे पुलिस ने अपने तंत्रो एवं सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी विशाल सरयाम को दिनांक 18.03.2025 को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय व्दारा न्यायीक अभीरक्षा मे जिला जेल बैतूल मे दाखिल किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा गठीत टीम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एसडीओपी महोदय के नार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. विष्णु प्रसाद मोर्य, सउनि राज पहाड़े, प्रआर 327 सचिन माहोरे, आर 04 सुरेन्द्र धुर्वे, आर 126 रमेश चौहान की आरोपी गिरफ्तारी मे अहम भुमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!