भरतपुर 20 मार्च
बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
नदबई. कस्बे के नगर सड़क मार्ग स्थित गांव ऊंच के पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कठूमर निवासी 18 वर्षीय तुषार उपाध्याय पुत्र बलराम और 17 वर्षीय उसका दोस्त पुष्पेंद्र सैनी पुत्र भोजराज बाइक पर सवार होकर नदबई से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ऊंच गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को नदबई के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे