दिमान सिंह, व्याख्याता, के पदोन्नति पर भावभीनी विदाई समारोह सम्पन्न

दिमान सिंह, व्याख्याता, के पदोन्नति पर भावभीनी विदाई समारोह सम्पन्न

दिनांक 14/5/25 स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाहिला, राजाखेड़ा में दिमान सिंह व्याख्याता के पदोन्नति अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कुमार जैन, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकरौदा उपस्थित रहे।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार (प्रधानाचार्य, बीच का पुरा), नसरूदीन, दिनेश शर्मा (प्रधानाचार्य), बादाम सिंह (वरिष्ठ प्रबोधक), तथा संजीव कुमार (वरिष्ठ प्रबोधक, घड़ी करीलपुर) मंच पर आसीन रहे। साथ ही एसडीएमसी सदस्य पदम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा सम्पन्न किया गया।

मंच संचालन का दायित्व कुशलतापूर्वक ऋषि कुमार शर्मा, व्याख्याता, एवं लखन बाबू शर्मा ने निभाया।
राजेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक, ने दिमान सिंह के व्यक्तित्व और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि नरेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें आजीविका के साथ-साथ समाज सेवा और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का अवसर भी प्राप्त होता है। एक शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाता, वह जीवन का निर्माता होता है।”

समारोह में पीईईओ क्षेत्र के अधीनस्थ विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधान, शिक्षकगण, तथा स्थानीय ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने दिमान सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उनके योगदान की सराहना की। दिमान सिंह जी द्वारा विद्यालय में विकास कार्य हेतु ₹11000 /- दान स्वरूप राशि भेंट की।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स संस्था प्रधान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!