पार्षद लोकेंद्र सिंह चौहान ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
राजाखेड़ा मे बहुत व्याप्त जो काफी समय से चली आ रही समस्याओं के संबंध में राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा से राजाखेडा की समस्याओं से अवगत कराने के लिए मुलाकात की, आगामी मौसम से पूर्व ही सभी नालों की सफाई हो जिससे कि पूर्व मे बरसात के मौसम मे आयी समस्याओं से राजाखेड़ा की जनता को निजात मिले इसलिए बरसात के मौसम से पहले ही नालों, पौखर की पूर्ण रूप से सफाई की जाए, वर्तमान समय के अनुसार अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उनसे निवेदन किया कि जनता और बाहर के लोगों के लिए राजाखेड़ा बाजार में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए ,इसमे पानी के लिए वाटर कुलर या ठंडे पानी के लिए मटको की व्यवस्था की जाए जिससे जनता को गर्मी से निजात मिले, राजाखेड़ा मे मौहल्ले जिनमे अभी भी कीचड़ से लोग बहुत परेशान है, बच्चों को विद्यालय मे आने जाने मे बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है,वर्षा मीणा से निवेदन किया कि रोड निर्माण किया जाए जिससे लोगों को सुगमता प्रदान हो, उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही सभी समस्याओं का निस्तारण तुरंत प्रभाव से कर दिया जाएगा।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा