बारा
जलवाड़ा में गणेश जी की तलाई में 70 से अधिक भैंसों की संदिग्ध मौत, प्रशासन मौके पर मौजूद
बारां, 17 मई । जिले के जलवाड़ा गांव में गणेश जी की तलाई में 70 से अधिक भैंसों के मृत पाए जाने की दुखद घटना पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जांच के निर्देश दिए है और मुआवजे की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की टीम के माध्यम से मृत भैंसों का पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का शीघ्र पता चल सके। साथ ही, प्रभावित पशुपालकों से संवाद कर उनकी हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और भरोसा दिलाया गया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंकज राठौर