राजाखेड़ा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में 21 जून शनिवार प्रातःकाल उपखंड स्तरीय योगदिवस कार्यक्रम

राजाखेड़ा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में 21 जून शनिवार प्रातःकाल उपखंड स्तरीय योगदिवस कार्यक्रम

 

का आयोजन पूरी तैयारियों के साथ किया गया जिसमें भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा व राजाखेड़ा एसडीएम वर्षा मीणा सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारीगण व कस्बे के प्रबुद्धजन मौजूद रहे जिन्होंने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

11वे अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान पतंजलि के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की जिसके बाद योगा शिक्षकों द्वारा प्रांगण में मौजूद लोगों को योगाभ्यास करवाया।
योगदिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि विश्व के नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 वर्ष पहले वैश्विक स्तर पर भारत की प्राचीन परम्परा योग को आरंभ किया था जिसके बाद लगातार विश्व पटल पर योग को बढ़ावा दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार योग के प्रति इच्छाशक्ति बढ़ती जा रही है हमें लगातार योग करना चाहिए जिससे हम निरोगी रहें और समाज को प्रदेश को देश को निरोगी बनाने में स्वास्थ्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सकें जिसके बाद कार्यक्रम समापन पर प्रतिदिन योगा करने का संकल्प दिलाया।
साथ ही एसडीएम वर्षा मीणा ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों व मौजूद योगा शिक्षकों का धन्यवाद दिया और योग को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ टिकेंद्र सिंह, सहायक अभियंता आनंद तिवारी, विकास अधिकारी नवल सिंह, मीथल शुक्ला,मधुसूदन शर्मा,लक्ष्मण तोमर, सत्यम गुप्ता, जयवीर सिंह, कुंवर सिंह, रामसेवक निषाद, खुशीलाल निषाद मुकेश बघेल सहित अन्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!