सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट l
चंदवारा:- प्रखंड के पुरनाथाम के ग्रामीणों को आज तक पक्की सड़क भी नसीब नहीं हो सकी है lलिहाजा ग्रामीणों को मुख्य रूप से निकटवर्ती बाजार सहित अन्य स्थानों तक आने जाने में काफी परेशानी होती है। खासकर बारिश के दिनों में पैदल पांव ही कच्ची पगडंडियों के सहारे बाजार एवं प्रखंड कार्यालय पहुंचना उनके लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है।गौरतलब है कि कई सालों बाद भी गांव तक सड़क नहीं बनने से इस गांव की आबादी आज भी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है।ग्रामीणों के द्वारा सभी नेताओं के समक्ष हमेशा ही सड़क बनाए जाने का मुद्दा उठाया जाता रहा है। लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक कुछ भी नहीं मिल सका है।परन्तु जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण सड़क निर्माण का कार्य आज तक खटाई में ही पड़ा हुआ है। सड़क नहीं होने के कारण गांव के बच्चों को स्कूल आदि जाने में काफी असुविधा होती है।
ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय या चंदवारा बाजार किसी आवश्यक काम से जाना होता है तो उन्हें सौ बार सोचना पड़ता है। ग्रामीणों की व्यवस्था है कि गांव से बाजार तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं रहने के कारण यातायात की कोई सुविधा नहीं है। मौके पर उपस्थित अर्जुन पंडित, किशोर पंडित, रोहित कुमार, कृष्णा पंडित, मुन्नी देवी , बसंती देवी , बैजन्ती देवी , अनमोल देवी, कौशल्या देवी, संगीता देवी, जगदीश चौधरी, आदि लोग मौजूद थे