बसेड़ी। 22/06/2025
अधीक्षण अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम धौलपुर श्री राजेश वर्मा एवं श्रीमान अधिशासी अभियंता बाड़ी श्री गोविंद सिंह जी के निर्देशों की पालना में आज दिनांक 22/06/2025 को बसेड़ी उपखंड के सहायक अभियंता श्री भगवान सहाय मीणा द्वारा विद्युत विभाग की टीम कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय एवं विद्युत कार्मिक श्री देवी सिंह,सोनू कुमार, पंकज कुमार, तारा सिंह, बंटी प्रसाद, पीतम कुमार, दिनेश मीणा,गजेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,विष्णु,पोषवाल,लोकेश मीणा,अर्जुन सिंह,देवेंद्र कुमार,श्रीकांत,उग्रसैन,सुरेश,सुनील,कुलदीप एवं अन्य को साथ लेकर विद्युत बिलों के बकायादारो के खिलाफ बसेड़ी उपखंड के अंतर्गत आने वाले गांव भारली,संगोरी एवं नागौरी से विद्युत विभाग की 16 लाख बकाया राशि पर कुल 8 विद्युत ट्रांसफार्मर डिस्मेंटल कर भंडार शाखा में जमा कराए गए। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस विभाग से श्री नोबेल कुमार(SI),श्री ओम प्रकाश(ASI) तथा विद्युत विभाग की सतर्कता टीम से श्री देवेंद्र त्यागी(हेड.कनि.) मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार