बिलईपदा – मुर्गा महादेव मार्ग को सुधारेगी टाटा स्टील।

 

 

बिलईपदा – मुर्गा महादेव मार्ग को सुधारेगी टाटा स्टील।

 

(ओडिशा-क्योंझर)- क्योंझर जिला के जोड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बिलईपदा से मुर्गा महादेव मार्ग की मरम्मत करने की लंबे समय से जारी मांग और विवाद के बीच बिलेईपदा में स्थित टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स असेंबली हॉल में हुई बैठक में टाटा स्टील सौ दिनों के भीतर उक्त मार्ग को सुधारने का आश्वासन दिया है। प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों के आवागमन के कारण उक्त सड़क चरमरा गई है और कुछ स्थानों पर घुटनों तक गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे सामान्य यातायात बाधित हो रहा है।
बता दें कि उक्त पंचायत सड़क का उपयोग टाटा स्टील की काटामाटी खदान, जिंदल पिलेट संयंत्र, डी.आर. पटनायक और क्रैकर्स इंडिया संयंत्र वर्षों से सड़क का दोहन कर रहे हैं। कुछ माह पूर्व श्रावण मास में सड़क की झज्जर अवस्था और कांवरियों को केन्द्रित करते हुए चंपुआ उपायुक्त ने एक आपात बैठक कर सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया था। किन्तु सड़क के गड्ढों पर लीपापोती कर ग्रामीणों को ठगा गया था। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार माँग और ज्ञापन के बावजूद किसी भी कंपनी ने इसे सुधारने की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। परिणामस्वरूप ट्रक मालिक संघ और ग्रामीणों के बीच असंतोष व्याप्त होने और बार-बार बैठकों के बावजूद असफलता के बाद मंगलवार शाम प्रशासन द्वारा एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई गई और टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, डी.आर. पटनायक, त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्रा लि के अधिकारियों और अन्य के साथ विचार-विमर्श किया गया। बड़बिल तहसीलदार राकेश कुमार पंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिलईपदा राजस्व अधिकारी राकेश महाराणा, स्थानीय निवासी एस बारिक, युधिष्ठिर पलाई, पूर्व सरपंच मंगल मुंडा, पूर्व जिला परिषद वीरो नायक, वीरिकाला समिति सभाजन रंजन खुंटिया, क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ उपाध्यक्ष अर्जुन मुंडा, कोषाध्यक्ष सुरेश गिरी प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में टाटा स्टील अधिकारी ने उक्त दस किमी लंबी सड़क के स्थायी समाधान के लिए सड़क को पक्का करने पर सहमति व्यक्त की और टाटा स्टील अधिकारी ने सौ दिनों के भीतर काटामाटी – बिलईपदा सड़क कार्य को पूरा का आश्वासन दिया और प्रशासन ने निर्माण कार्य व्यवधान उत्पन्न करने वाले ट्रक मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Report by:-Sajjad Alam.(R9 bharat bureau chief keonjhar-odisha)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!