धौलपुर में सनातन एकता का विराट संगम — बागेश्वर धाम सरकार की “हिंदू सनातन एकता पदयात्रा” में उमड़ा जनसागर

धौलपुर में सनातन एकता का विराट संगम — बागेश्वर धाम सरकार की “हिंदू सनातन एकता पदयात्रा” में उमड़ा जनसागर

 


धौलपुर। धर्म, आस्था और एकता का ऐतिहासिक संगम आज धौलपुर नगरी में देखने को मिला, जब परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर, परम आदरणीय श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा संचालित “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” का शुभारंभ हुआ।
यह पदयात्रा गंगा बाई की बगीची, धौलपुर से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में यात्रा धौलपुर अंचल के प्रमुख संत-महात्माओं — श्री श्री 108 पागल बाबा, श्री नागा संत राजू बाबा, गंगाबाई बगीची के संत हनुमान दास जी महाराज, मचकुंड धाम के संत श्री श्री 1008 शिवानंद जी महाराज के शिष्यगण सहित अनेक संत, महंत, समाजसेवी और सनातन धर्म प्रेमी सम्मिलित हुए।
यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु — माताएं, बहनें, युवा, बच्चे और बुजुर्ग — सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, और “जय श्री राम”, “हर-हर महादेव” तथा “जय सनातन धर्म” के उद्घोष से पूरा धौलपुर गूंज उठा।
यह दृश्य सनातन धर्म की जागृति, एकता और हिंदू समाज के संगठन की अद्भुत मिसाल बनकर उभरा। धर्ममय वातावरण में उत्साह, उमंग और आस्था की ऐसी लहर दौड़ी कि हर हृदय में सनातन संस्कृति के गौरव का भाव उमड़ पड़ा।
धौलपुर की यह ऐतिहासिक यात्रा अब श्री बागेश्वर धाम जी महाराज की हिंदू सनातन एकता यात्रा में सम्मिलित होकर सनातन की ध्वजा को और ऊँचा उठाया। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!