बसेड़ी उपखंड में विद्युत चोरी पर बड़ी कार्रवाई— 65 अवैध जंपर जब्त,
12 उपभोक्ताओं पर लगाया 3 लाख 45 हजार का जुर्माना

बसेड़ी कस्बे में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने और राजस्व क्षति रोकने के उद्देश्य से गुरुवार को अधिशासी अभियंता बाड़ी गोविन्द सिंह के निर्देशन में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इस अभियान में सहायक अभियंता बी एस मीणा, कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय सहित बसेड़ी विद्युत विभाग की टीम शामिल रही।
टीम ने उपखंड के शहरी क्षेत्र में सघन निरीक्षण अभियान चलाया, जिसके दौरान विद्युत चोरी के कई मामले पकड़ में आए। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी के लिए लगाए गए 65 अवैध जंपरों को काटकर जब्त किया गया। इसके अलावा 12 विद्युत उपभोक्ता एवं गैर-उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही बिजली चोरी का खुलासा करते हुए उनकी वी सी आर भरकर कुल 3 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अधिशासी अभियंता गोविन्द सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे विभाग को भारी आर्थिक नुकसान होता है और आम उपभोक्ताओं को भी असुविधा झेलनी पड़ती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान विभागीय टीम ने लोगों को जागरूक भी किया कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें तथा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि से बचें। विभाग ने चेतावनी दी कि भविष्य में विद्युत चोरी पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार