भरतपुर 9 अगस्त
माइक बंद करना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ गंभीर हमला…संजना जाटव
भरतपुर.अनुसूचित जाति और जनजाति के मामले में हाल ही आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा संसद में अपना पूरा पक्ष रखने से पहले ही माइक बंद होने को लेकर अब सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “मैंने अपनी बात पूरी भी नहीं की थी कि सत्तारूढ़ पार्टी के स्पीकर ने माइक बंद कर दिया। इस तरह माइक बंद करना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ एक गंभीर हमला है, जो न्याय की आवाज को दबाने का प्रयास है। यह घटना दर्शाती है कि जो आवाज़ें सच बोलती हैं, उन्हें दबाने का प्रयास हो रहा है। हम चुप नहीं बैठेंगे, न्याय और समानता की लड़ाई जारी रहेगी।।”
भरतपुर से हेमंत दुबे