धौलपुर
मनिया थाना वी डिस्ट द्वारा नाबालिक का अपहरण कर उसकी गला घांटकर हत्या करने वाले अभियुक्त राकेश को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा IPS के निर्देशन में थाना अधिकारी मनिया नरेश चंद शर्मा उप निरीक्षक मैं टीम DST द्वारा मुलजिम राकेश को पकड़ने में सफलता हासिल की दिनांक 30.8.2024 को किताब सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी मनिया धौलपुर ने अपने गम हुए बालक विवेक उर्फ यीशु के संबंध में राकेश पुत्र फकीरा निवासी मनिया द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी व बालक की तलाश जारी थी लापता बालक का सब 31/ 8 /2024 को सुबह टांडा रोड मनिया इंडियन गैस एजेंसी के पास खेतों में मृतक बालक की सूचना मिली उक्त सूचना पर थाना अधिकारी मनिया में जाप्ता मौके पर पहुंचकर मृतक बालक की लाश को कब्जा पुलिस में दिया जाकर सीनाखाती हेतु मोर्चरी मनिया में रखवाया गया उसके बाद प्रकरण के प्रवादी किताब सिंह व उसके परिजनों से युक्त मृतक बालक की स्नातक कराई गई तो उक्त मृतक बालक किताब सिंह का पुत्र विवेक उर्फ यीशु उम्र 8 साल होना पाया गया उक्त नाबालिक बच्चे का अपहरण कर उसकी गला घोटकर हत्या करने वाले आरोपी राकेश पुत्र फकीरा जाती धोबी निवासी मनिया धौलपुर की तलाश मनिया व आसपास के इलाके में रिश्तेदारियों में उसके छिपने वाले संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए गुरुग्राम गुड़गांव हरियाणा पहुंचे जहां से आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर