भरतपुर 4 सितंबर
भरतपुर की टीटागढ़ फैक्ट्री में निर्माण कार्य एवं श्रमिक संख्या बढ़वाने की भारतीय उद्योग एवं व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से की मांग
भरतपुर. भारतीय उद्योग एवं व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर भरतपुर की टीटागढ़ फैक्ट्री में निर्माण कार्य एवं श्रमिक संख्या बढ़वाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि इस फैक्ट्री में कम श्रमिक और कम उत्पादन किए जाने के कारण भरतपुर के बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र गोयल ने पत्र में कहा है कि भरतपुर की सिमको वेगन फैक्ट्री अब टीटागढ़ के नाम से भरतपुर में चल रही है। उसमें पूर्व में 5 से 6 हजार कर्मचारी कार्य करते थे। जो बंद हो गई थी। दिवंगत भाजपा नेता डा.दिगम्बर सिंह के अथक प्रयासों से टीटागढ़ लिमिटेड द्वारा इस फेक्ट्री को पुन: चालू किया गया। वर्तमान में इसमें मात्र 500-600 कर्मचारी ही कार्य करते हैं। पत्र में बताया गया कि रेल मंत्रालय द्वारा इस कारखाने को काफी बड़ी संख्या में रेल के डिब्बे बनाने का ऑर्डर दे रखा है। परंतु कंपनी मालिक इस कार्य को भरतपुर ना कराकर अपनी अन्य फैक्ट्री में करा रहे हैं जिससे भरतपुर को काफी नुकसान हो रहा है। अगर यह कार्य भरतपुर में ही होगा तो इसमें मजदूरों की संख्या भी बढ़ेगी। जिससे भरतपुर में बेरोजगार एवं व्यापारी दोनों को लाभ मिलेगा। गोयल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर टीटागढ फेक्ट्री निर्माण कार्य एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए उसके मालिक से वार्ता करें जिससे कि कभी भरतपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिमको को नई गति एवं ऊर्जा मिल सके।।
भरतपुर से हेमंत दुबे