यात्रीगण_कृपया_ध्यान_दें.

भरतपुर 4 सितंबर

यात्रीगण_कृपया_ध्यान_दें.. 

रेलवे ने राजस्थान से कई राज्यों में जाने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न वजहों से किया रद्द

पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया गया है रद्द

भरतपुर. यदि आप ट्रेन से राजस्थान से दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के सफर पर जा रहे हैं तो एकबार यह जरूर जांच कर लें कि भरतपुर सहित प्रदेश के अन्य स्टेशनों पर आपके रूट की ट्रेन रद्द तो नहीं कर दी गई। रेलवे ने राजस्थान से कई राज्यों में जाने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न वजहों से रद्द कर दिया है। रेलवे के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जा रहा है। जिस कारण कोटा से चलने वाली अथवा कोटा होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द 

  • * गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त
  • * गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर को निरस्त
  • * गाड़ी संख्या 12248 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 10, 11, 17 एवं 18 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 07, 09, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 08, 11 एवं 15 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 09, 12 एवं 16 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनल-हजरत-निजामुद्दीन गरीब रथ दिनांक 05, 07, 10, 12 एवं 14 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 09 एवं 16 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त
    * गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 05 से 16 सितम्बर तक निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20945 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06, 11 एवं 13 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन दिनांक 10, 12 एवं 17 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर दिनांक 07, 09, 12, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) दिनांक 04 एवं 11 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) – कोटा दिनांक 05 एवं 12 सितम्बर 2024 को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 06, 08, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त
    * गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल दिनांक 07, 09, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त..!!

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!