भरतपुर 4 सितंबर
पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने किया बछामदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
भरतपुर.पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग मंगलवार को भरतपुर विधान सभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने बछामदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का विश्वास दिलाया। डॉ. गर्ग ने नगला बरेला, इकरन, फुलवारा, बंजी के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। डॉ. गर्ग ने बछामदी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाये गये। जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। डॉ. गर्ग ने पीएचसी में दवाईयोें का पूर्ण भण्डारण रखने, अस्पताल में साफ सफाई रखने और मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने पर जोर दिया। साथ ही अस्पताल में फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों की पूर्ति करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आये मरीजों से कुशालक्षेम पूछी। डॉ. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को जाना। लोगों ने बिजली, पानी, अतिक्रमण, जल भराव सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिनका शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे