महिला सुरक्षा को लेकर भरतपुर रेंज प्रभारी एवं एडीजी आनंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

भरतपुर 4 सितंबर

महिला सुरक्षा को लेकर भरतपुर रेंज प्रभारी एवं एडीजी आनंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

 

भरतपुर.भरतपुर रेंज प्रभारी एवं एडीजी आनन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक व सीएलजी सदस्यों की बैठक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलायी जा रही योजनाओं (महिला शक्ति आत्मरक्षा कार्यक्रम, सुरक्षा सखी योजना, निर्भया स्क्वॉड/गस्तीदल और एन्टी रोमियों स्कवॉड, महिला सुरक्षा एवं परामर्श केन्द्र, महिला हैल्प डैस्क एवं सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक योजना आदि) के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर, रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों तथा सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों एवं सुरक्षा सखी के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में रेंज प्रभारी ने सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों व सीएलजी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी व फीडबैक लिया। भरतपुर रेंज महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज की महिलाओं ब बालिकाओं की सुरक्षा एंव उनके प्रति होने वाले अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाना है तथा महिला एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकगणों के साथ इस बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि महिला अत्याचारों पर रोकथाम लगाने हेतु पुलिस का सहयोग कर हमारे समाज की महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, इसलिए किसी भी स्थान पर महिला के साथ अत्याचार हो रहा है तो सुरक्षा सखी इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे पुलिस समय पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर सके। बैठक के दौरान रेंज प्रभारी एडीजी आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों एवं कार्यस्थल पर, जहां पर हमारी बालिकाएं एवं महिलाएं जाती हैं वहां पर उनको व्यापक पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है, इसे एक अभियान के तौर पर रेंज के समस्त जिलों में शुरू किया जायेगा। स्कूल-कॉलेजों के बाहार मनचले व छींटाकशी करने वाले एवं मोबाईल पर फोन कर परेशान करने वाले बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु बालिका स्कूलों व बालिका कॉलेज/महाविधालयों में जिला पुलिस की ओर से 7 दिवस के अन्दर एक शिकायत पेटी लगायी जावेगी, जिसमें कोई भी बालिका अपना नाम पता लिखें बिना ही अपनी शिकायत लिखकर डाल सकेगी, जिनका नियत समय पर जिला पुलिस एंव निर्भया स्क्वॉड/महिला गस्ती दल द्वारा निस्तारण कराया जायेगा। रेंज के समस्त जिलों की पुलिस लाईन में स्पेशल प्रशिक्षण प्राप्त महिला ट्रैनी द्वारा 5 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा, जिसमें जिले की कोई भी महिला एवं बालिका निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी तथा जिला पुलिस की ओर से समय-समय पर बालिका विधालय एवं कॉलेजों में भी आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्प लगाकर बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस बैठक में रेंज आईजी राहुल प्रकाश, भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा, डीग एसपी राजेश कुमार मीना, धौलपुर एसपी सुमित मेहरणा, करौली एसपी बृजेश उपाध्याय, सवाई माधोपुर एसपी श्रीमति ममता गुप्ता, गंगापुर सिटी एसपी सुजीत शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) अखलेश शर्मा, निर्भया स्क्वाड् टीम के अतिरिक्त सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र एवं सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!