भरतपुर 10 सितंबर
सर्किट हाउस के सामने मिले दो विमंदित बच्चे, बाल कल्याण समिति ने दोनों बच्चों को लक्की विमंदित गृह को सौंपा
भरतपुर. सर्किट हाउस के सामने कोई व्यक्ति दो विमंदित बच्चों को छोड़कर चला गया। बच्चे मिलने की सूचना पर चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जिसके बाद दोनों बच्चों को सारस चौराहे स्थित लक्की विमंदित गृह को सौंपा गया है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतौली ने बताया कि आज चाइल्ड लाइन को सर्किट हाउस के सामने दो विमंदित बच्चे मिले थे। जिसके बाद उन्हें लक्की विमंदित गृह में भिजवा दिया गया है। दोनों बच्चों को कोई छोड़कर चला गया है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि दोनों बच्चों को कौन छोड़कर गया था।।
भरतपुर से हेमंत दुबे