आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तिलकेजा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ….

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तिलकेजा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ….

तिलकेजा//आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तिलकेजा पंजीयन क्रमांक 300 में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। ग्राम तिलकेजा के किसान हरिश्चंद्र पिता नर्मदाशंकर सोनवानी का 14.40 क्विंटल धान का खरीदी कर शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम फड एवं कांटाबाट का उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसान के द्वारा पूजा अर्चन कर शुभारंभ किया गया, शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत तिलकेजा के सरपंच कुल सिंह कंवर तहसीलदार भैसमा के के लहरे, पर्यवेक्षक मोहम्मद जमाल खान, राम मनोहर सोनी ,लक्ष्मण उरांव छतराम कंवर ,सरपंच पहंदा धन सिंह कंवर, मनिलाल हलवाई, राम प्रसाद धीवर, महेश्वर कश्यप , खंभहन कंवर, किरीत निर्मलकर, मांगीलाल समिति कर्मचारी तुलेश्वर कौशिक प्रबंधक अतिरिक्त प्रभार, दुलीचंद धीवर फड प्रभारी,
उमाकांत लहरे ऑपरेटर ,प्रकाश कौशिक रामखिलावन कंवर , कुमारी सर्वमंगला तंवर ,दिनेश पटेल एवं समिति क्षेत्र के आए किसान उपस्थित रहे। प्रथम धान बेचने वाले किसान को समिति की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत तिलकेजा द्वारा संबोधित करते हुए सभी किसान भाइयों को शासन द्वारा निर्धारित प्रति क्विंटल निर्धारित मात्रा के अनुसार साफ सुथरा धान बिक्री करने की सलाह दी गई वहीं तहसीलदार भैसमा के द्वारा जिला प्रशासन के दिए दिशा निर्देश एवं धान खरीदी नीति के अनुसार धान खरीद करने एवं किसान की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरा धान लेने की निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!