धौलपुर
शिवनगर कॉलोनी में भागवत कथा का आयोजन हुआ था 20 नवंबर को आज 27 नवंबर को आयोजन के समापन में सोबरन सिंह बघेल पत्नी श्रीमती विरमा देवी के नेतृत्व में हुआ भव्य भंडारा
शिवनगर कॉलोनी में 20 तारीख को भागवत कथा का आयोजन किया गया था आज 27 नवंबर धौलपुर में शिवनगर कॉलोनी में भव्य भंडारा हुआ उनके पुत्रगढ़ महेंद्र सिंह, नारायण सिंह, बबलू, अतर सिंह, दिनेश ,और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे सभी कॉलोनी वासियों का हार्दिक स्वागत किया व SDM धौलपुर साधना शर्मा रही मौजूद व धौलपुर में सभी धौलपुर वासियों का किया सम्मान, प्रसादी करवाई ग्रहण, हुआ भव्य भंडारा, हुआ
सभी सामान्य लोगों का व व्यवस्थापकों का माला व स्वपा पहनकर किया स्वागत
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट