कार्तिक पूणिमा मेला महोत्सव समारोह सूर्य कुडं तीर्थ हरगांव मे सायंकाल 7बजे शुरू हुआ जो कि एक माह तक चलेगा।भव्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक हरगांव सुरेश राही ने किया,इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री उदित बाजपेई, तहसीलदार / मेला प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार दिवेदी ,नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, अधिशाषी अधिकारी अरविंदकुमारसिंह, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी,शान्तनुमिश्र, संजीत गुप्ता, विजय मिश्र दिनेश गुप्ता,सुनील मिश्र बब्बू,धर्मेंद्र यादव,संजय जायसवाल,पंकज शुक्ला,वरिष्ठ समाज सेवी लवकुश शुक्ला व वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे जी आदि उपस्थित रहे मेले की शुरुआत सायंकाल सात बजे देव दीपावली, दीपदान, महाआरती,भव्य आतिशबाज़ी, से हुई तथा कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि सभासद सुभाष जोशी ने किया , सूर्य कुंड तीर्थ स्थल एवं बाबा गौरीशंकर मंदिर की आकर्षक सजावट ने लोगो का मन मोह लिया मेले मे दुकानदारों ने दुकाने लगा ली है कई प्रकार के झूला, मौत का कुंआ, सभी प्रकार की वस्तुओ की दुकाने, बर्तन की दुकाने कपड़े आदि की दुकाने आकर्षित कर रही है सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी, बनाई गई है, फायर बिग्रेड की गाडी भी मेले मे उपलब्घ है स्वास्थ्य विभाग ने भी प्राथमिक चिकित्सा हेतु कैम्प लगा या है, कोरोना काल के दौरान दो साल तक मे ला नही लगा इस बार मेला को लेकर हरगांव सहित आस पास के इलाके के लोग उत्साहित है भजन संध्या का आयोजन व प्रसाद वितरण के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।
धार्मिक कार्यक्रमों की संयोजक श्रीमती किरन शुक्ला व वंदना सिंह जी ने बताया कि कल 19नवंर सायं 7.30से 11दिवसीय वृंदावन की रासलीला व दिन मे 1बजे से रामलीला का आयोजन होगा सभी श्रद्धालुओं की उपस्थिति मेले की भब्यता व सार्थकता चर्मसीमा तक लेजाऐगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर लवकुश शुक्ला