जनपद महराजगंज
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/लक्ष्मीपुर/।लक्ष्मीपुर बाजार में नवनिर्मित मैरेज हाल का शुभारंभ पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने शुक्रवार को रात्रि में फीता काटकर किया लक्ष्मीपुर कस्बे के निवासी दुर्गा प्रसाद वर्मा ने अपने पिता के याद में मैरेज हाल की नींव पांच वर्ष पूर्व रखी जिसका शुक्रवार को देर रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से पूजा अर्चना कर पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा किया गया पूर्व विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र काफी लम्बा है समय की मांग मैरेज हाल की थी,जिसमें व्यक्ति अपने मांगलिक कार्य सहित निजी कार्यक्रम भी आयोजित करने में सुविधाएं व सहुलियत मिलेंगी। जिसके लिए दुर्गा प्रसाद वर्मा बधाई के पात्र हैं। इस दौरान दुर्गा प्रसाद,आनन्द वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहसन खान,समाजसेवी राघवेन्द्र पाण्डेय, चुन्ने खान,समाजसेवी मनोज कन्नौजिया, संदीप अग्रहरि,रमाशंकर वर्मा,अशोक वर्मा,गोरख वर्मा,राम अचल वर्मा,रमाकांत शर्मा,अनिल वर्मा,सद्दाम, प्रकाश,देवदास सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।