धार्मिक पर्यटन स्थल माँ बंजारी धाम खपरी मढ़ी में इन दिनों धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सपरिवार द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक भागवत भूषण आचार्य पंडित चंदन प्रसाद शर्मा पथरी (सिलयारी) वाले द्वारा ब्यास पीठ से रसिक श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा हैं। कथा के चौंथे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में सम्मलित हुए। मुख्यमंत्री सर्वप्रथम तिल्दा-नेवरा से लगे बोइरझिटी गांव में श्रद्वांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए तत्पश्चात भागवत कथा स्थल बंजारी धाम पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे-गाजे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने माँ बंजारी और भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना किए। मुख्यमंत्री ने कथावाचक पंडित चंदन प्रसाद शर्मा से आशीर्वाद ग्रहण कर कथा का श्रवण भी किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किए। कार्यक्रम में आसपास गांव के जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता और भारी संख्या में कथा का रसपान करने वालें रसिक श्रोतागण उपस्थित रहे।