चेरियाबरियारपुर थाना परिसर में एसडीएम मुकेश कुमार एवं डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में विभिन्न कांडों में जब्त देशी शराब को विनष्ट किया गया।
जिसमें थाना कांड संख्या 68 /21 में जब्त 07 लीटर, कांड संख्या 148 /21 में 58 लीटर, कांड संख्या 187 / 21 – 19 लीटर, कांड संख्या 72/21 में 56 लीटर, कांड संख्या 212 /21 में 24 लीटर, कांड संख्या 214 /21 में 19 लीटर, कांड संख्या 189/21 में 24 लीटर, कांड संख्या 188/21 में 17 लीटर,
मंझौल ओपी के कांड संख्या 138/21 में 2.5 लीटर देशी शराब विनष्ट किया गया। मौके पर सीओ योगेश दास, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रभात रंजन, उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर कुमार गौरव