चित्रकूट में मिट्टी का टीला धसने से महिला समेत किसोरी की हुई मौत
चित्रकूट- राजापुर थाना क्षेत्र के भभेट गांव में त्यौहार पर घरों की रँगाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गई महिलाओंके ऊपर मिट्टी का टीला गिर जाने से किसोरी समेत महिला की मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की जानकारी होने पर एएसपी,राजापुर एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहा दोनों शवों को पीएम के लिए मॉर्चरी हाऊस भिजवाया घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह घटना शुक्रवार की सुबह हुई बताया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की मुनिया(50) पत्नी मेवालाल,रानी(13)पुत्री कुमत बारी, व फुला उर्फ अल्फा (12)पुत्री रामराज सुबह घर के रंगाई पुताई के लिए गांव के बाहर मिट्टी लेने गई हुई थी। मिट्टी खोदते समय टीला गिर गया जिसमें सभी दब गई। जब ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया किसी तरह मिट्टी हटा कर तीनो को बाहर निकाला और सभी को राजापुर सीएचसी लाये जहा डाक्टरो ने मुनिया, व रानी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल फुला उर्फ अल्फा का प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय एसडीएम राजापुर, तहसीलदार, थाना प्रभारी ऐके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहा दोनों शवों को पीएम के लिए मॉर्चरी भेजा। घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया।
कृष्ण कुमार मिश्रा ब्यूरो R9भारत चित्रकूट