पंचायत में आवास का अभिलेख लेने खुद पहुंचे बीपीओ रणधीर कुमार. पंचायत सचिव रहे गायब.
संवादाता अनिल शर्मा की रिपोर्ट
झारखंड पलामू :केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शत-प्रतिशत अभिलेख पांडू ब्लॉक में जमा नहीं होने एवं निबंधन नहीं होने के कारण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पांडू रणधीर कुमार खुद मुसीखाप पंचायत पहुंचे तथा डोर टू डोर पंचायत स्वयंसेवक के साथ घूम कर अभिलेख को एकत्रित किया. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्वयंसेवक के द्वारा शत-प्रतिशत अभिलेख एकत्रित कर पंचायत सचिव चंद्रदेव सिंह को लगभग एक माह पूर्व दिया गया था परंतु पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण अभी तक अभिलेख ब्लॉक तक नहीं पहुंच सका, जिसके कारण मुसिखाप पंचायत आवास निबंधन में काफी पीछे चला गया. जबकि मुसिखाप पंचायत के पूर्व की आंकड़ा देखा जाए तो आवास को पूर्ण कराने या निबंधन कराने के मामले में पांडू प्रखंड में पहला स्थान रहता था. मौके पर उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि जब मैंने मुसिखाप पंचायत में अभिलेख लेने हेतु गया तो वहां से पंचायत सचिव गायब था. जब फोन से संपर्क किया गया तो दस मिनट में आने की बात कह कर फिर मोबाइल बंद कर दिया तथा शाम के चार बजे तक पंचायत में नहीं आया. आवास योजना के लाभुकों से पूछे जाने पर बताया कि पंचायत सचिव कभी भी हम लोगों के पास नहींआए है. . इससे साफ जाहिर होता है की पंचायत सचिव चंद्रदेव सिंह कार्य के प्रति कितना लापरवाह है.