भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
केकड़ी, एक सितंबर। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में रविवार एक सितंबर को राज्य सरकार निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भराई केकडी ब्लॉक में वितीय वर्ष 2023-24 में 5 लाख 10 हजार रूपए की लागत से जल कुटीर का निर्माण करवाने वाले दानदाता एवं भामाशाह समाज सेवक श्री नाथू लाल शर्मा पुत्र श्री रामेश्वर लाल शर्मा निवासी भराई एवं प्रेरक के रूप में संस्था प्रधान श्री जय सिंह मीणा को स्मृति चिह्न ,शिक्षा श्री प्रशस्ति पत्र देकर अभिनन्दन एवं स्वागत सत्कार किया गया ।
उन्होंने बताया कि समारोह शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष केकडी श्री अनिल राठी की अध्यक्षता एवं श्री नाथूलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्प्पन हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा केकडी गोविन्द नारायण शर्मा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकडी श्री विष्णु शर्मा ,पीएम श्री विद्यालय संस्था प्रधान कालूराम सामरिया सहित अन्य द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे दानदाता एवं भामाशाहों ने दान की महत्ता का प्रतिपादन किया एवं विभाग द्वारा किये गए सम्मान के लिए कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक खेल प्रकोष्ठ केकडी श्री सत्यनारायण जाट द्वारा किया गया।
समारोह में श्री अशोक जेटवाल एमजीजीएस पायलेट ,योगेश आचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा ,श्रीधर जाट जूनिया, हेमेंद्र चौधरी खवास , शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी श्री बिरदी चन्द वैष्णव ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक कार्यालय के कर्मचारी , केकडी शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के प्राचार्य व राजकीय एवं निजी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे ।
केकड़ी से रामराज कुमावत