डीएम ने झोलाझाप डॉक्टरों एवं अवैध क्लिनिक, पैथोलॉजी अल्ट्रासाउन्ड सेंटरों की जांच के लिये चलाया सघन अभियान
अभियान मे 287 केन्द्रों की हो चुकी है जांच, 06 के विरुद्व दर्ज हुआ एफआईआर, 45 किये गये सील, 198 को दिया गया नोटिस
जांच की यह सिलसिला 30 सितम्बर तक होगा संचालित
चिकित्सा से जुड़ी अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले किसी भी संलिप्त को कतई नही जायेगा बख्शा, उसके विरुद्व होगी कडी कार्रवाई
भवन स्वामी ऐसे गतिविधियों को संचालित करने के लिये अपने भवन को किराये पर कदापि न दें
अन्यथा सील होने की स्थिति में होगी असुविधा
देवरिया(सू0वि0) 10 सितम्बर।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद में अवैध रुप से कार्यरत हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउन्ड सेंटरों को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए 27 जुलाई से दो माह का एक सघन जांच अभियान संचालित कराया है। इस दौरान जनपद के देवरिया मुख्यालय सहित कुल 17 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत 287 केंद्रों की जांच की जा चुकी है। अब तक जांच में 06 अवैध हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउन्ड सेंटरों के विरुद्ध एफआईआर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्ज कराया गया है तथा 45 केंद्रों को सील एवं 198 को नोटिस देने की कार्रवाई की गयी है।
संचालित अभियान में की गयी कार्रवाई के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्रान्तर्गत एफआईआर दर्ज कराया गया है, उसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर में 01, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भाटपाररानी में 02, देवरिया मुख्यालय अन्तर्गत 03 एफआईआर दर्ज किये गये है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगॉवा में 09 अपंजीकृत व अवैध रुप से संचालित क्लिनिक आदि के विरुद्ध नोटिस दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेन में 12, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरदेवा में 13 नोटिस एवं 03 सील किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देसही देवरिया में 20 को नोटिस व 02 क्लिनिक सील किये गये है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गौरी बाजार क्षेत्रान्तर्गत 08 को नोटिस एवं 05 सील, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतालपुर अन्तर्गत 04 को नोटिस, रामपुर कारखाना अन्तर्गत 17 को नोटिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर में 10 को नोटिस, 02 सील, प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र भलुअनी में 16 को नोटिस 03 सील, भागलपुर में 19 को नोटिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में 10 को नोटिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर अन्तर्गत 08 को नोटिस, 05 को सील, सामुदायिक स्वास्थ लार अन्तर्गत 12 को नोटिस एवं 12 सील, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपाररानी अन्तर्गत 23 को नोटिस, 03 सील, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा अन्तर्गत 14 को नोटिस , 04 सील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवां अन्तर्गत 03 को नोटिस, 02 सील तथा देवरिया मुख्यालय अन्तर्गत 04 हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउन्ड को सील किया गया है।
जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने कहा कि जांच का यह अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित रहेगा। इस दौरान जो भी अपंजीकृत/अवैध से हॉस्पिटल, क्लीनिक, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउन्ड संचालित करते हुए पाये जाएंगे, उनके विरुद्व मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
बाक्स-1
हॉस्पिटल, क्लिनिक संचालन के लिए भवन किराए पर देते समय बरते सतर्कता
जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने इसी क्रम में जन सामान्य से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि ऐसे अंपजीकृत व अवैध संचालित होने वाले किसी भी प्रकार के क्लिनिक, अल्ट्रासाउण्ड सेंटर या पैथेालॉजी को अपना भवन किराये पर कदापि न दें, अन्यथा जांच में भवन सील होने की स्थिति में भवन स्वामियों को असुविधा होती है। ऐसे स्वास्थ्य गतिविधियों को संचालित करने वाले लोगो के झांसे में न आये और भवन को किराया पर देने से बचे। उन्होंने जनपद में झोलाझाप डॉक्टरो को आगाह करते हुए कहा कि अवैध स्वास्थ्य गतिविधियों का संचालन की मंशा न पाले। जांच का यह सिलसला आगे भी जारी रहेगा, जो भी संलिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई होगी।
प्रचारित प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।