अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हैल्प डेस्क एवं रैली का आयोजन
भरतपुर, 08 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भरतपुर न्यायक्षेत्र में वर्ष 2022 की 12 मार्च को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय गोदारा ने बताया कि इस रैली को प्रधानाध्यापक मा. आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी आमजन से आग्रह किया गया कि उक्त लोक अदालत का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करे तथा लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण कराने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर द्वारा हैल्प डेस्क लगाई जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट्स भी वितरित किए गए। उक्त सेमीनार में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी आदि से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दे।