चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
अवैध राखड़ डंपिंग से ग्रामवासियों का जीवन हुआ नरक,निजात दिलाने कलेक्टर से गुहार…
कोरबा//अवैध राखड़ डंपिंग से जिला वासियों का जीवन त्राहिमाम हो रहा है जहाँ पा रहे हैं वहां मनमाने ढंग से राखड़ फेंका जा रहा है ओवरलोडिंग गाड़ियों का राखड़ गिरकर सड़क पर फैल रहा है!
जानकारी के अनुसार करतला ब्लॉक के अधीन ग्राम पंचायत घाठाद्वारी में पत्थर खदान संचालित है जिससे आसपास बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं और अब उन्हीं गढ्ढों में बिना अनुमति के अवैध तरीके से मनमाने ढंग से राखड़ फेंका जा रहा है थोड़ी सी हवा चलने पर आसपास के गाँव में राखड़ की बारिश होने लगती जिससे लोग काफी परेशान और असहाय दिख रहे हैं जिम्मेदार पर्यावरण विभाग आंख मूंदे बैठी है राखड़ की ओवरलोडिंग और अवैध डंपिंग पर जिला प्रशासन मौन स्वीकृति से मनमाने तरीके से डंपिंग किया जा रहा है!
ग्राम पंचायत घाठाद्वारी द्वारा अवैध राखड़ डंपिंग को तत्काल बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया है और कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामवासियों ने शिकायत करते हुए अवैध राखड़ डंपिंग को बंद करने का मांग किया गया है!