असम के बराक वैली श्रीमती आयुषी कलवार के लिए गर्व का क्षण।

————————:
असम के हैलाकांडी जिले की श्रीमती आयुषी कलवार ने UPSC परीक्षा, 2021 की अंतिम सूची में जगह बनाई है।
वह कुल चयनित 685 उम्मीदवारों में से 618 वें स्थान पर रहीं। वह चालमार्स मेमोरियल हाईयार सेकेंडारी स्कूल, काटलीछड़ा, हैलाकांडी के प्रभारी प्रधानाचार्य लक्ष्मी निवास कलवार की बेटी हैं बराक घाटी की पहली महिला बनकर बराक घाटी को गौरवान्वित किया है।