असुर छपाल में भू धांधली शिकायत की सब कलेक्टर ऑफिस में संयुक्त सुनवाई
अतिरिक्त तहसीलदार व ग्रामीणों ने अपना अपना पक्ष रखा
सब कलेक्टर विजय नायक ने अपने कार्यालय कक्ष में सुनवाई प्रक्रिया पूरी की और उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।

राउरकेला: लाठी कटा ब्लॉक सुईडीह पंचायत के असुर छपाल मौजा व गांव की सुमित्रा पुरन एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा सीएम मोहन माझी के दौरे के क्रम में 14 नवंबर को दायर शिकायत याचिका सीएम ग्रीवांस सेल में दायर की।सीएम ग्रीवांस सेल की पहल पर पानपोष सब कलेक्टर कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए पांच दिसंबर की संयुक्त सुनवाई की तिथि निर्धारित की थी। सब कलेक्टर पानपोष द्वारा 28 नवंबर को जारी पत्र के आधार ओर भू धांधली की शिकायत पर 5 दिसंबर शुक्रवार की सुबह संयुक्त सुनवाई की गई।
यह सुनवाई सब कलेक्टर के कार्यालय कक्ष में सब कलेक्टर विजय नायक की उपस्थिति में हुई,जिसमें शिकायत के बाद विवादों में घिरे लाठीकटा के अतिरिक्त तहसीलदार रीगन चंद्र नायक सहित व शिकायत कर्ता सुमित्रा पुरन एवं असुर छपाल गांव के अन्य शिकायतकर्ता ग्रामीण व प्रमुख लोगो में पदमा भूमिज,अजय मुंडारी,श्याम सुंदर मरांडी, सनातन पूरन,अभिराम पूरन,आश वरन पूरन,रेव अभिजीत पोल,वनवासी पूरन,अश्विनी पूरन,बेरोनिका टोपनों, जम्बू ओराम, सरपंच सकारी ओराम,संग्राम पटनायक,दीन बंधु पसायत आदि उपस्थित रह कर सीएम ग्रीवांस सेल की शिकायत को दोहराया।सुमित्रा ने बताया की एन एच के किनारे उसकी तीन एकड़ 11 डिसीमल पैतृक भूमि को जाल साजी कर विसिकेशन सा का दखल दिखा कर जतिन नायक को बेच कर उनके नाम पर फर्जी कर पट्टा बना दिया गया।इसी तरह सुनवाई के दौरान पदमा भूमिज ने आरोप लगाया की जोल्ड बी ब्लॉक में दो डिस्प्लेस प्लॉट की हेराफेरी कर दूसरे के नाम पट्टा कर दिया गया है। डिस्प्लेस नेता दीन बंधु पसायत ने सईडीह पंचायत के अछूरछपाल मौजा में 15 से एकड़ भूमि की हेफाफेरी का आरोप लगते हुए हुए तहसीलदार रेगन नायक को जिम्मेदार ठहराया हैं।साथ ही नायक पर और कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं।हालांकि सुनवाई के दौरान नायक ने अपने उपर लगे आरोपों को बे बुनियाद् बताया।सब कलेक्टर विजय नायक ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और उनकी बातों व तथ्यों को शासन तक पहुचा कर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया
ग्रामीणों में मीडिया से बताचित करते हुए सीएम व राजस्व मंत्री के हस्तक्षेप से हुई सुनवाई के बाद न्याय मिलने की उम्मीद हैं।