आगरा ब्रेकिंग
आगरा जगनेर रोड दक्षिण बाईपास नजदीक नगला झीलरा पर दर्दनाक हादसा
लालऊ से कागारौल की तरफ जा रही क्रेटा गाड़ी ने साइकिल सवार मजदूर में मारी टक्कर
घटना के तुरंत बाद क्षेत्रीय लोगों ने 112 और एंबुलेंस पर लगाया कॉल लेकिन किसी का नहीं लगा नंबर
उसी समय जगनेर रोड पर निकल रहे एयर फोर्स के जवान ने अपनी गाड़ी में मजदूर व्यक्ति को सीएससी केंद्र अकोला पहुंचाया
सीएससी केंद्र अकोला डॉक्टर ने मजदूर व्यक्ति को मृत किया घोषित
मौके पर पहुंचे थाना कागारौल एस ओ पुलिस टीम के साथ
पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना का रोड
साइकिल सवार मृतक मजदूर की नहीं हो पाई अभी तक शिनाख्त
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने में लगी है पुलिस।
रिपोर्ट- सोनवीर सिकरवार
तहसील संवाददाता खेरागढ़
R9.भारत