इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सिंगोड़ी अमरवाड़ा से पोते ने की दादा की हत्या… सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत फिर एक दिल दहला देने वाला मामला आया सामने…. पुलिस जांच में जुटी

💥बड़ी खबर💥
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
तहसील संवाददाता
शेख जिब्राइल अंसारी
लोकेशन- सिंगोड़ी अमरवाड़ा

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सिंगोड़ी अमरवाड़ा से पोते ने की दादा की हत्या… सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत फिर एक दिल दहला देने वाला मामला आया सामने…. पुलिस जांच में जुटी

सिंगोड़ी, सिंगोडी अमरवाड़ा थाना अंतर्गत सिंगोडी से 3 किलो मीटर दूर ग्राम नंदोरी में पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पोते ने ही जमीन के हिस्से को लेकर दादा के सिर में बेलचा मार कर हत्या कर दी हालांकि सिंगोडी पुलिस ने इस मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,,सिंगोड़ी पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी दल बल के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और उक्त संपूर्ण मामले की जांच पड़ताल करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया पुलिस से प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार अशोक पिता अमरसी बरकड़े उम्र 38 वर्ष अपने दादा अक्लसी बरकडे 70 वर्ष के साथ गुरुवार को दोपहर अनाज बेचने की बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद करने के बाद अशोक गांव की बस्ती में चला गया था फिर रात को ही अशोक घर आया तो इस दौरान पूरा परिवार घर में सो रहा था इसी दौरा अशोक घर के सामने खड़ा होकर अपने दादा अकलसी पिता अमरसी को गाली करो कर जान से मारने की धमकी देने लगा बिबाद को देखते हुए परिवार के लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया था देर रात को आरोपी अशोक घर की छत पर चढ़कर कवेलू हटाकर घर के अंदर घुस गया इस दौरान चावल के झारा से उसने अपने दादा पर हमला कर दिया सोते समय ही आरोपी ने अपने दादा को पेट पर बेलचा घोप दिया था अकलसी वरकड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी मौके से फरार आरोपी अशोक बरकडे को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 का मामला दर्ज किया है पुलिस जांच में यह भी बात सामने आया है कि आरोपी अपने दादा की भूमि को बटाई पर लेता था दादा के हिस्से का अनाज बिना पूछे बेचने के बाद के विवाद शुरू हुआ था पूर्व में जमीन को लेकर कई बार विवाद हुआ है जिसके कारण भूमि को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था,,
*
अमरवाड़ा थाना प्रभारी नीति मोहन मसकोले सिंगोडी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी दिलीप यादव राकेश शुक्ला आरक्षक रेखा आरक्षक आदिल मुकेश इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!