बिग ब्रेकिंग न्यूज़-
R9भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
नंबर-8878420082
7999509427
उन्नाव गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 27 के सभासद प्रत्याशी उस्मान अली ने होली मिलन समारोह आयोजित किया।
सभासद प्रत्याशी ने मिलन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि कानूनी सलाहकार रामशंकर गुप्ता जी का व अन्य सभी लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया।
होली मिलन समारोह में आए हुए अतिथियों ने व अन्य सहयोगियों ने जमकर फूलो की होली का आनंद लिया।
कार्यक्रम मे वार्ड नं 10 के प्रत्याशी तारिक निजामी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष गीता निषाद जी भी उपस्थित हुई।
कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता मनीष शुक्ला के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम मे हाजी नियाज़ अहमद, ऐयाज खान , वसीम, अलाउद्दीन, खालिद अली, लाइक खान, हमदान इरशाद, विनय कुमार, पंडित जी, अनूप शर्मा, हसमत अली, मुकेश निषाद, रूपेश सिंह, अनुज तिवारी, नन्हू सिंह आदि विशिष्ट अतिथि व अन्य सैकड़ों सहयोगी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो चीफ,,
साहिल खान, 7999509427/8878420082