उपायुक्त ने आकांक्षी जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

उपायुक्त ने आकांक्षी जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र के संकेतक में समस्या,सुधार हेतु उठाये गये कदम एवं सुझाव से संबंधित बैठक की।इस दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने एएनसी के तहत रजिस्टर्ड प्रेग्नेंट वोमेन की जानकरी ली एवं सभी की अनीमिया जांच अनिवार्य रूप से करने की बात कही साथ ही संस्थागत प्रसव को कैसे बढ़ाया जाये इस पर भी चर्चा की।इसके अलावे उन्होंने सभी स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था,शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य करने की बात कही।उन्होंने कृषि,पशुपालन,आपूर्ति,नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की बात कही।बैठक में उपायुक्त के अलावा डीपीओ,समाज कल्याण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!