ऊभेगांव :- शराब दुकान को गांव से बाहर करने हेतु कलेक्टर को दिया ग्रामवासी ने आवेदन

ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ -साहिल
30.03.2022
ऊभेगांव :- शराब दुकान को गांव से बाहर करने हेतु कलेक्टर को दिया ग्रामवासी ने आवेदन

ऊभेगांव के वार्ड क्रमांक 2,3 के ग्राम वासियों ने आज जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं आबकारी आधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि गांव के बीचो बीच वार्ड क्रमांक 2,3 में शराब दुकान होने के कारण आसपास के लोगों को बहुत परेशानी होती है चूकि सहकारी ग्रामीण बैंक एवं मंदिर तथा घनी आबादी के बिल्कुल सामने शराब की दुकान है रात में 12:00से 01 तक बजे तक दुकान खुली रहती है तथा लोग शराब पीकर गाली गलौच करते हैं जिससे आसपास के मोहल्ले वाले को विशेषकर महिलाओ को बहुत परेशानी होती है इसलिए ग्राम वासियों ने आज शराब दुकान को गांव से बाहर करने के लिए स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि अगर शराब दुकान को गांव के बाहर नहीं किया गया तो ग्राम वासियों के द्वारा शराब दुकान के सामने धरना दिया जाएगा एवं आगे भी व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा ज्ञापन में मुख्य रूप से भीमसिंह चौरे, श्याम साहू, श्रीपाल चौरे, संतोष चौहान, आमिर खान, शिवा कहार, रंजीत कहार, सुभाष कहार, संतोष सिंगारे, राजा कहार, रोहित इंगले, हरिओम चौरे एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!