एनएच-149बी पर अधूरे कार्यों से उपाध्यक्ष नाराज़, एक माह में पूरा करने का निर्देश

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

एनएच-149बी पर अधूरे कार्यों से उपाध्यक्ष नाराज़, एक माह में पूरा करने का निर्देश

जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने एनएचएआई को भेजा पत्र, चेताया-जनता के विरोध के बीच टोल वसूली अस्वीकार्य

कोरबा//जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-149B (चांपा–कटघोरा मार्ग) पर अधूरे पड़े निर्माण और विद्युतिकरण कार्यों को लेकर नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर सभी शेष कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

उपाध्यक्ष झा ने कहा कि करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में सड़क और बिजली व्यवस्था के कार्य अभी तक अधूरे हैं, जबकि टोल टैक्स की वसूली पहले ही प्रारंभ कर दी गई है। अधूरे कार्यों के बावजूद टोल टैक्स लेने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है और क्षेत्र में विरोध की स्थिति बन रही है।

उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए, तो जनता के विरोध के बीच टोल नाका बंद करने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

अधूरे कार्यों की सूची

1.पताढ़ी hp पेट्रोल पंप के पास सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण।
2. अदानी पावर प्लांट से ग्राम तक संपर्क सड़क निर्माण शेष।
3. मड़वा रानी में संपर्क सड़क निर्माण अपूर्ण।
4. सरग बुंदिया में संपर्क सड़क निर्माण शेष।
5. कोथारी से संपर्क सड़क निर्माण अधूरा।
6. नाका नवलपुर ब्रिज का विद्युतिकरण कार्य शेष।
मनोज झा ने अपने पत्र में लिखा है कि सड़क व विद्युत कार्य अधूरे रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के मौसम में सड़कें और भी जर्जर हो जाती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होंने एनएचएआई से आग्रह किया कि कार्यों को जल्द पूर्ण कर लोगों की परेशानी दूर की जाए।

पत्र की प्रति जिला कलेक्टर कोरबा और अनुविभागीय अधिकारी कोरबा को भी भेजी गई है, ताकि प्रशासनिक स्तर पर निगरानी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!