कट्टा अडा कर लूट करने वाले 04 आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

कट्टा अडा कर लूट करने वाले 04 आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण – थाना मझगवां पुलिस अपने नियमित बैंक एटीमएम चेकिंग हेतु कस्बा मझगवां मे थी इसी दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने हल्ला गोहार सुनायी दिया. वहाँ पता चला की कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कट्टे की नोक पे लूट की वारदात करने के बाद कोठी तरफ भागे हैं. जो घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह व एसडीओपी चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन मे आरोपियों की धरपक्कड हेतु पृथक पृथक पुलिस टीम बनाई जाकर तत्काल उन हथियारों से लैस अपराधियों का पीछा किया गया और अपनी जान पर खेलते हुए आरोपियों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपीगण-
01. नीलू बहेलिया पिता मुक्की लाल उम्र 20 साल निवासी बाबूपुर थाना उचेहरा जिला सतना
02. राजेन्द्र पारधी पिता चाली पारधी उम्र 22 साल निवासी सिंगेपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर ( उ प्र ) हाल अमौधा थाना सिविल लाईन जिला सतना ( म प्र )
03. संजय पारधी पिता बरम सिंह उम्र 22 साल निवासी
. तहसील रिपोर्टर राजेश्वर पाण्डेय कोठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!