करतला: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार में बाल दिवस का जश्न उमड़ा, बच्चों की प्रतिभा और रंगारंग गतिविधियों ने जीता दिल

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

करतला: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार में बाल दिवस का जश्न उमड़ा, बच्चों की प्रतिभा और रंगारंग गतिविधियों ने जीता दिल

बाल दिवस पर उमड़ा उत्सव: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार में बच्चों ने दिखाया हुनर और रचनात्मकता

 

करतला//करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़मार स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में इस वर्ष बाल दिवस उत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और विविध संस्कृति की मनमोहक झलक देखने को मिली। स्कूल का माहौल उत्सव स्थल की तरह खिल उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ व बुके देकर स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर शामिल हुईं। ग्राम के सरपंच व पंचगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
पवन कुमार — ट्रिपल जम्प (प्रथम स्थान, स्टेट लेवल)
ऋषभ दीवान — ट्रिपल जम्प (द्वितीय स्थान, स्टेट लेवल)
दोनों विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली जाएंगे, जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजू साहू ने बताया कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित होता है। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हर राज्य की संस्कृति” रखी गई थी, जिसके अंतर्गत कश्मीरी, गुजराती, छत्तीसगढ़ी सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति को बच्चों ने मंच पर प्रस्तुत किया।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद अध्यक्ष अशोका विश्राम कंवर ने विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन हेतु मिनी गार्डन बनवाने तथा झूले व अन्य खेल सामग्रियाँ उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
आनंद मेला कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दिनभर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन हरिदास महंत, नंदिनी साहू,और आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग
अजय पटेल, गजानंद राठिया, सुरेन्द्र कश्यप, सुभद्रा साहू, राधिका कंवर, अल्का बरेठ, छबीला राठिया, संजू लहरे, नम्रता पटेल, करमचंद राठिया,का विशेष योगदान रहा।
संगीत की रंगारंग प्रस्तुति में
श्री प्रभात पण्डा (PGT-English) ने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में जान भर दी।
अंत में लुकांति मैत्री, दुर्गा पटेल और सिमरन राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया गया और समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सावित्री कंवर, जनपद सदस्य सुरज नंदे,सरपंच सुशीला राठिया, उपसरपंच कविता महंत,गोपी राठिया,पालकगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं, बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!