कलेक्टर ने गनियारी स्थिति मैदान मे मौलश्री का पौधा लगाया

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

कलेक्टर ने गनियारी स्थिति मैदान मे मौलश्री का पौधा लगाया

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी :-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा आज अंकुर योजना के तहत गनियारी प्राधानमंत्री आवास हिर्रवाह रोड के पास स्थित मैदान में मौलश्री, जामुन, आम, ईमली का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देष दिया कि आज से फरवरी माह के अंत तक लगभग 20 हजार वृक्षो को लगाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि जिन पौधो को लगाया जा रहा है उनके देखभाल की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने उपस्थित जनो से आग्रह किया पौधा रोपण करने के पश्चात उनकी फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करे।
विदित हो कि कलेक्टर के द्वारा लगाया गया मौलश्री एक सदाबहार वृक्ष है, जिसके आयुर्वेदिक गुणों का उल्लेख आयुर्वेदिक साहित्य चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, धन्वंतरि निघण्टु, भावप्रकाश निघण्टु, आदि में मिलता है। इसके छाल, फल, फूल और बीज का प्रयोग पारंपरिक औषधियों में दंत रोग, कब्ज की समस्या, पेट के अल्सर, खाँसी-जुकाम और सिरदर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में होता है। इसका उपयोग वास्तु दोष और मंगल दोष निवारण के लिए भी किया जाता है। वृक्षा रोपण अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, सहित सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो एनजीओ के सदस्यो सहित आम जन के द्वारा पौधा रोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!