एंकर- क्रषि वैज्ञानिक केन्द्र अम्बरपुर में डाॅक्टर वी के सिंह ने किसानो को नैनो यूरिया के उपयोग के बारे विस्तार से बताया तथा इससे होने वाले फायदे भी गिनाए तथा डाक्टर सिंह ने बताया की नैनो यूरिया का खेती में उपयोग करने से किसानो की फसलो की लागत भी कम हो जाएगी

और किसानो की आय दो गुनी होगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिधौली मनीष रावत ने भी किसानो को संबोधित करते हुए कहा सभी किसान भाई नैनो यूरिया का उपयोग करके अपनी आय दोगुनी करे इस मौके पर वरिष्ट अतिथि कसमण्डा ब्लाॅक प्रमुख मुन्नी देवी ,ऐरिया मैनेजर एफको सीतापुर शिवचन्द्र शुक्ला ,ए डी सी ओ सिधौली सतेेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव साधन सहकारी समिति भिठौली दिलीप अवस्थी, सचिव नेवादा गुड्डू बाजपेई, सचिव कमलापुर राजकुमार त्रिपाठी , सचिव थानापट्टी कमलेश त्रिपाठी , सचिव बम्हेरा रामप्रताप सिंह,सचिव जितेंद्र शुक्ला, सहायक सचिव नेवादा विनीत मिश्रा आई एफ एफ डी सी मसरोहिया सत्यदेव शुक्ला, व राजकीय क्रषि बीज भण्डार कमलापुर से टी ए सी विजय कुमार, मंडल अध्यक्ष कमलापुर भाजपा अमर बाजपेई,मीडिया प्रभारी ऋषी मिश्रा,सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर के डायरेक्टर प्रतिनिधि सत्यपाल सिंह वरिष्ट भाजपा नेता गोकर्ण नाथ मिश्र,व सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद रहे।