किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे अपात्र किसानों में मचा हड़कंप

एंकर- इस योजना का लाभ उठा रहे अपात्र किसानों में हड़कंप मच गया है। जनपद में कुल चार लाख पचपन हजार किसान परिवार है जिसमे इस योजना योजना का तीन लाख सतहत्तर हजार नौ सौ छानबे किसान परिवार इसका लाभ ले रहे है। 2619 अपात्र किसानों को कृषि विभाग नोटिस जारी कर चुका है। अब तक अपात्र किसानों से पांच लाख रुपये की वसूली भी हो चुकी है। कृषि विभाग को इसमें विभाग जी जान से जुट गया है। कृषि विभाग गाँव गाँव सत्यापन करा है।

सत्यापन के बाद अपात्र किसानों की संख्या में काफी इजाफा भी हो सकता है। इस मामले में जिले के उप कृषि निदेशक ने बताया कि आयकर रिटर्न भर रहे किसानों को सबसे पहले नोटिस भेजा गया है। इसके बाद गाँव गाँव मे सत्यापन शुरू होगा। उन्होंने ने बताया कि बहुत से लोग जो गरीब रेखा से ऊपर है वे भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे। एक मई से 30 जून तक पूरा सत्यापन हो जाएगा। अगर अपात्र किसान नोटिस जारी होने के बाद भी पैसे को नही वापस करता है तो आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।

R9 भारत से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

बाईट-अरविंद कुमार विश्वकर्मा,,,,,उपकृषि निदेशक, सिद्धार्थनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!