केन्द्रीय बजट अमीरों और उद्योगपतियों के फायदे के लिए
किसानों को शोषण से बचाने के लिए कुछ नहीं किया
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है सरकार
-अजयसिंह
सीधी 1 फरवरी, 2022
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट किसान, युवा, निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार और कर्मचारी विरोधी है। इससे सभी निराश हैं और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। यह बजट केवल अमीरों और उद्योपतियों को फायदा पंहुचाने पर केंद्रित है।
सिंह ने कहा कि इस बजट ने किसानों को सबसे ज्यादा निराश किया है। वे अपनी मांगों को लेकर साल भर से आंदोलन कर रहे थे। झूठे आश्वासन देकर उनका आंदोलन समाप्त करवाया। अब न तो एमएसपी पर कानून बनाने की बात बजट में है और न ही व्यापारियों से शोषण से किसानों को बचाने के लिए कोई उपाय किये गए हैं| जाहिर है कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और ध्वस्त करना चाहती है। बजट में इनकम टैक्स में छूट के कोई प्रावधान नहीं हैं। युवा भी निराश हैं क्योंकि इस बजट से बेरोजगारी और बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पूरी तरह निराशाजनक है| इस बजट में कर्मचारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरकार का ध्यान सिर्फ टैक्स वसूली के साथ ही उद्योगपतियों को कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके इस पर केंद्रित है| इस बजट से महंगाई और बढ़ेगी|
R9 भारत के लिए सीधी से ब्यूरो चीफ राजेश मिश्रा की रिपोर्ट