चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
केराकछार में 7 दिवसीय NSS शिविर का समापन, बच्चों को मिली प्रेरक सीख
करतला//राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोतली इकाई के द्वारा ग्राम केराकछार स्थित शासकीय माध्यमिक शाला केराकछार में दिनांक 27/11/2025 से 03/12/2025 तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आज दिनांक 03/12/2025 को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं स्वयंसेवकों तथा ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों को सामाजिक दायित्व और व्यक्तिगत विकास से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि NSS केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला माध्यम है।
छात्रों को स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली स्वास्थ्य परीक्षण, तथा शिक्षात्मक,वृक्षारोपण, नशामुक्ति, स्वास्थ्य तथा सामाजिक जागरूकता के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षकों ने प्रतिभागियों को एनएसएस के उद्देश्य सेवा अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा ऐसे शिविर युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
साथ ही, यह भी बताया गया कि शैक्षणिक विकास के साथ शरीर को तंदुरुस्त रखना और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया,जनपद सदस्य श्रीमती निरूपमा पाटले , ग्राम सरपंच श्री टिकेश्वर राठिया, पूर्व सरपंच श्री मिलाप राठिया,उपसरपंच श्री देवकुमार राठिया, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रवीण ओगरे, श्री मुन्ना कैवर्त भुनेश्वर राठिया, श्री जगदीश राठिया, साधराम गौटिया,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक एस.आर.पात्रे, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक बी.आर.दोनों विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं कर्मचारी, कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोतली एस.एस. बर्मन कार्यक्रम प्रभारी बिसम्भर पाटले आशा राठिया, उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अंत में विधायक फूलसिंह राठिया के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कर आशीवचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।