R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय
केरोसिन का कालाबाजारी करने वालों को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा
मोरवा पुलिस के लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाहीयों से अपराधियों एवं कालाबाजारियों में भय ब्याप्त
50 लीटर मिट्टी तेल की कालाबाजारी करते भगाया निवासी दीनदयाल यादव पिता रामाधार यादव एवं सोसाइटी विक्रेता सेल्समैन चकरिया राम प्रसाद सिंह को पकड़ा गया आरोपी दीनदयाल से 50 लीटर मिट्टी तेल जप्त किया गया साथ ही उसकी नई मोटरसाइकिल जिससे वह मिट्टी तेल का परिवहन कर रहा था उसे भी जप्त किया गया है दोनों आरोपी मिलकर माटी तेल की कालाबाजारी कर रहे थे जिनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली थी कि सोसायटी संचालक चकरिया भगाया निवासी दीनदयाल के साथ मिट्टी तेल की कालाबाजारी कर रहा जिस पर सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह प्रधान आरक्षक संजय परिहार अर्जुन सिंह पटरंग सिंह के साथ टीम रवाना कर दीनदयाल को रंगे हाथों पकड कर थाने लाया तथा पूछताछ करने पर मट्टी तेल चकरिया सोसायटी संचालक द्वारा देना बताया जिस पर चकरिया सेल्समैन के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है