कोयला तस्करों पर गिरा बड़ा गाज 9 ट्रक अवैध कोयला जब्त
पुलिस की बड़ी कार्रवाई से कॉलेज तस्करों में मचा हड़कंप,
Location:Hunterganj,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor:चतरा बीते रात कोयला तस्करों के विरुद्ध वन विभाग ने चलाया बड़ा अभियान जिसमें 9 ट्रक अवैध कोयला लदा ट्रक को वन विभाग ने चतरा से पीछा करते हुए तीन ट्रक को चतरा वन विभाग एव पाँच अवैध कोयला लदा ट्रक को हंटरगंज पुलिस एव वन विभाग और एक ट्रक टंडवां पुलिस ने जप्त किया!
मगध आम्रपाली एव बालूमाथ थाना क्षेत्र कोयला खदानों से प्रति दिन सौ ट्रक अवैध कोयला बनारस के मंडियों में तस्करों द्वारा पहुचाया जा रहा है!
इस कारोबार में झारखंड के पूर्व विद्यायक के विद्यायक पुत्र की संलिप्तता है!
विधायक की दबदबा इस कदर है कि जिन पुलिस के वरीय पुलिस ऑफिसर द्वारा इस काले कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाता है उन्हें बेइजती और धमकी सुनना पड़ता है!
और वे दादागिरी से अपना काला कारोबार का साम्राज्य जिला में चला रहे है!
