कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच बूस्टर लगवाने वालों का जोर

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच बूस्टर लगवाने वालों का जोर💐

 

 

 


कोरोना जी चौथी लहर की आशंका के चलते बूस्टर डोज़ लगवाने वालों की संख्या में तेजी आई है यह जानकारी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने देते हुए बताया कि जब से कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़नी शुरु हुई है गुरुद्वारा साहब वैक्सिनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है। जिसमे बूस्टर डोज लगवाने वाले बुजुर्ग लोग ज्यादा है।
कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज बूस्टर डोज लगवाने वाले बुजुर्ग महिला और पुरुषों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है यदि कोई ऐसे बुजुर्ग हैं जो गाड़ी से उतर कर अंदर वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं आ सकते तो उनको गाड़ी में ही बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है, ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो।
ज्ञात हो की गुरुद्वारा नाका हिंडोला मै वैक्सिनेशन सेंटर का प्रारंभ पिछले वर्ष 14 जून को हुआ था और तब से लगातार गुरुद्वारा नाका हिंडोला का वैक्सिनेशन सेंटर नगरवासियों की सेवा कर रहा है इस वैक्सिनेशन सेंटर में सवा लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा अभी भी यह सेवा लगातार चल रही है।
गर्मियों के भीषण प्रकोप को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर को सुविधाजनक बनाने की व्यवस्था की गई है तथा आगंतुकों के लिए शीतल जल की व्यवस्था है। कमेटी के पदाधिकारी हरमिंदर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह नीता,कुलदीप सिंह सलूजा तथा अन्य सेवादार लगातार वैक्सीनेशन के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए वैक्सीन लगवाने आने वालों की पूरी सुविधा का ध्यान रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!