खाध सुरक्षा योजना मेें आवेदन करना बना जी का जंजाल
बयाना। बयाना में खाध सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करना अब आवेदकों के लिए जी का जंजाल बन गया है। खाध सुरक्षा योजना में अपना नाम शामिल करवाने के इच्छुक लोेग यह आवेदन भरने व जमा कराने और उनमें अंकित शर्तों व कॉलमों की पूर्ती करवाने के लिए कभी नगरपालिका तो कभी पटवारी तो कभी ग्राम पंचायत अधिकारी तो कभी पंचायत समिती ,तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे है। कचहरी में बैठने वाले मुंशियों के यहां भी ऐसे आवेदकों की भीड लगी रहती है। जिससे उनका धंधा भी चल पडा है। इन परेशान आवेदकों के लिए नई और खास मुसीबत उच्चाधिकारीयों की ओर से नितरोज जारी किए जा रहे नए नए आदेश और नए नए फार्मेट बन गए है। जिन्हें लेकर यह आवेदक फिर से दूसरे आवेदन भरने और फिर से विभिन्न विभागों व अधिकारीयों की परिक्रमा में लग गए है। वहीं इधर चिलचिलाती धूप भी पड रही है।