खेत में आग लगने से 20 बीघा में लगी गेहूं फसल जलकर खाक

ब्यूरो◆रोहतास रवि प्रकाश

स्लग—◆ खेत में आग लगने से 20 बीघा में लगी गेहूं फसल जलकर खाक

◆किसानों ने बताया शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एंकर–◆ रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचयात व धनगाई गांव सीमा अंतर्गत स्थित बधार में आग लगने से दो दर्जन किसानों के लगभग 20 बिघा में लगी गेहूं की खेत में आग लगने फसल जलकर राख हो गईल। जिस घटना की जानकारी मिलते ही खेत में आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन आग की लपटें तेज होने से उसे बुझाना नामुमकिन था। जिस घटना की ग्रामीणों ने तत्काल सूचना अग्निदस्ता को दी। जंहा घटना स्थल पहुंच दमकल कर्मियों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक सैकड़ों एकड़ में लगी गेंहू फसल जल चुकी थी। इस संबंध में नोनहर पंचायत के मुखिया आभा कुमारी ने बताया कि पीड़ित किसानों द्वारा बताया गया कि खेत के ऊपर से गुजरी धारा प्रवाहित तार शॉर्ट सर्किट से निकली हुई बिजली की चिंगारी गिरने से खेत में आग पकड़ ली। जबकि आग की चपेट नष्ट हुए फसल के पीड़ित किसान देवलाल सिंह, गोरख सिंह, पंचानंद सिंह, बैजू सिंह, सत्यजीत सिंह, अशोक पासवान, प्रेमचंद पासवान, बिक्रमा सिंह, कृष्णा सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरबिंद कुमार, लालटेश्वर सिंह, राहुल कुमार, सूरज सिंह, देवनारायण सिंह, महेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, महेंद्र पासवान, कलक्टर सिंह सहित नोनहर-धनगाई के लगभग दो दर्जन किसानों के लगभग 20 बिघा खेत में खड़ी गेहूं के फसल जल गये। दूसरी तरफ बताया जाता है कि इस आग लगी की घटना में किसानों को भारी मात्रा में आर्थिक क्षति भी हुई है। मुखिया आभा कुमारी ने टेलीफोन एसडीएम प्रियंका रानी को सूचना दी। मुखिया के सूचना पर एसडीएम ने अग्निशमन विभाग की सूचना दी। सूचन मिलते हीं अग्निशमन दस्ता पहुंच कर आग पर काबू पाया।

विजुअल—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!